Thursday , March 27 2025
Home / MainSlide / लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार का समाप्‍त

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार का समाप्‍त

नई दिल्ली 17 अप्रैल।लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार का आज शाम समाप्‍त हो गया।

    आखिरी दिन भी सभी राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए हर सम्‍भव प्रयास कर रहे हैं। इस चरण में 17 राज्‍यों और चार केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 102 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे। इनमें तमिलनाडु की 39, राजस्‍थान की 12, उत्‍तर प्रदेश की आठ, मध्‍य प्रदेश की छह, उत्‍तराखंड, असम और महाराष्‍ट्र की पांच-पांच, बिहार की चार, पश्चिम बंगाल की तीन, अरूणांचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय की दो-दो तथा छत्‍तीसगढ, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार, जम्‍मू-कश्‍मीर, लक्षद्वीप तथा पुद्दुचेरी की एक-एक सीट शामिल हैं।

   सिक्किम विधानसभा की 32 और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 60 सीटों पर भी 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।