Saturday , January 11 2025
Home / खास ख़बर / वाराणसी: पहली मई से वाराणसी से बंगलूरू के लिए एक और विमान सेवा

वाराणसी: पहली मई से वाराणसी से बंगलूरू के लिए एक और विमान सेवा

इस रुट पर विमानन कंपनी के पहले से ही दो विमान हैं। यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कंपनी तीसरे विमान की व्यवस्था करने जा रहा है।

वाराणसी से बंगलूरू के बीच एक अकासा एयर की और विमान सेवा एक मई से शुरू होगी। दोपहर 12.55 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से विमान बंगलूरू के लिए उड़ान भरेगा और अपराह्न 3.30 बजे पहुंचेगा। इसका प्रारंभिक किराया 5350 रुपये प्रति यात्री है। अकासा एयर के यूपी सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि विमानन कंपनी के दो विमान पहले से ही इस रूट पर उड़ान भर रहे हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की तीन और इंडिगो की दो विमान सेवाएं हैं।

वाराणसी के संजीव कुमार बने सिक्किम एयरपोर्ट के निदेशक
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सहायक महाप्रबंधक के पद पर तैनात संजीव कुमार सिंह को सिक्किम एयरपोर्ट का निदेशक बनाया गया है। वाराणसी के छितौनी गांव निवासी संजीव कुमार इस पद पर पांचवीं बार चयनित हुए हैं।