Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide /    बस्तर सीट पर तेजी से मतदान जारी  

   बस्तर सीट पर तेजी से मतदान जारी  

जगदलपुर 19 अप्रैल।छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित बस्तर संसदीय सीट पर मतदान तेजी से हो रहा है।बीजापुर जिले में मतदान केन्द्र से कुछ दूरी पर हुए एक ब्लास्ट के सिवा मतदान के दौरान शान्ति बनी हुई है।

     मतदान केन्द्रों पर मतदाताओ की कतार लगी हुई है और उनमें वोट देने के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है।जगदलपुर में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी लाइन में लगकर मतदान किया।

      इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में है।मुख्य मुकाबला भाजपा एवं कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच है।