Tuesday , September 16 2025

   बस्तर सीट पर तेजी से मतदान जारी  

जगदलपुर 19 अप्रैल।छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित बस्तर संसदीय सीट पर मतदान तेजी से हो रहा है।बीजापुर जिले में मतदान केन्द्र से कुछ दूरी पर हुए एक ब्लास्ट के सिवा मतदान के दौरान शान्ति बनी हुई है।

     मतदान केन्द्रों पर मतदाताओ की कतार लगी हुई है और उनमें वोट देने के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है।जगदलपुर में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी लाइन में लगकर मतदान किया।

      इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में है।मुख्य मुकाबला भाजपा एवं कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच है।