Wednesday , September 17 2025

भीषण गर्मी के चलते छत्तीसगढ़ में कल से सभी स्कूल बंद

रायपुर 21 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पढ़ रही है।इसके चलते राज्य सरकार ने सभी स्कूल कल से बन्द करने का आदेश दिया है।

    कई जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। बदलते मौसम और गर्मी की वजह से बच्चे बीमार भी पड़ रहे। इन सब के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ में कल से सभी स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया है।

     स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार पहले 01 मई से 15 जून तक स्कूलों को बन्द किया जाना था,अब इस आदेश में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए संशोधन करते हुए सभी स्कूलों को कल 22 अप्रैल से 15 जून तक बन्द कर दिया गया है।