Saturday , October 11 2025

मराठा आरक्षण के लिए आहूत होगा महाराष्ट्र विधानमंडल का सत्र

मुबंई 29 जुलाई।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि मराठा समुदाय के लिए आरक्षण से संबंधित विधेयक या प्रस्‍ताव पारित करने के लिए विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाया जाएगा।

मराठाओं को नौकरियों में आरक्षण के लिए राजनीतिक दलों के संकल्प लेने के बाद मुख्यमंत्री ने यह बात कही।

श्री फडणवीस ने मराठा समुदाय के सदस्यों पर दायर कुछ मामले वापिस लेने की भी घोषणा की। ये सदस्य सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे हैं।