नानजिंग(चीन)31जुलाई।साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला सिंगल्स प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।
साइना ने आज तुर्की की एलिये देमिरबैग को दूसरे राउंड में 21-17, 21-8 से हरा दिया।
इससे पहले किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत दूसरे दौर में पहुंच गए।प्रणीत को पहले दौर में वॉक ओवर मिला। समीर वर्मा और एच एस प्रणॅय पहले ही, दूसरे राउंड में पहुंच चुके हैं।