Tuesday , May 7 2024
Home / MainSlide / लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 88 संसदीय सीटों पर मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 88 संसदीय सीटों पर मतदान जारी

नई दिल्ली 26 अप्रैल।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 88 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है।

     इस चरण में केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की आठ-आठ, मध्य प्रदेश की छह, असम और बिहार की पांच-पांच, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ की तीन-तीन और मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है।

    कुछ प्रमुख उम्मीदवार जिनकी राजनीतिक किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी, वे हैं केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम से, कांग्रेस नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से, तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी की, मथुरा से हेमा मालिनी।

   मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। गर्मी के मौसम में मतदाताओं की सुविधा के लिए बिहार के बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर निर्वाचन क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

      इस चरण में 34 लाख आठ हजार मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्‍या में मतदान करने की अपील की है।