नानजिंग (चीन) 02 अगस्त।भारत के अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी की जोड़ी यहां चल रहे विश्व बैडमिंटन में मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।
अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने मलेशिया की शेवोन जैमी लाल और गोह सून ह्वात की जोड़ी को 20-22, 21-14, 21-6 से हरा दिया।
कल सेमीफाइनल में उनका मुकाबला चीन की सिवई झेंग और याक्योंग ह्वांग की जोड़ी से होगा।