Sunday , May 19 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मातृ शिशु के लिए बन रहे विशेष अस्पताल- चन्द्राकर

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मातृ शिशु के लिए बन रहे विशेष अस्पताल- चन्द्राकर

रायपुर 03 अगस्त।छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी 27 जिला अस्पताल परिसरों में माताओं और बच्चों की सेहत की बेहतर देखभाल के लिए विशेष अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने आज बताया कि राज्य के 10 जिलों में 100 बिस्तरों वाले और 17 जिलों में 50 बिस्तरों वाले मातृ-शिशु स्वास्थ्य विंग की स्थापना की जा रही है। वर्तमान में सात जिलों में 100 बिस्तरों वाले और 11 जिलों में 50 बिस्तरों वाले मातृ-शिशु स्वास्थ्य विंग के लिए भवनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

उन्होने बताया कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में भी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग्स के माध्यम से माताओं और बच्चों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिल सकेगी। इससे आदिवासी बाहुल्य एवं कठिन भौगोलिक स्थिति वाले क्षेत्रों में इस अस्पताल के संचालन से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर परिणाम सामने आएंगे।