Wednesday , September 17 2025

सरकार के दबाव में एक निजी चैनल के तीन लोगो का इस्तीफा नही – राठौड़

नई दिल्ली 03 अगस्त।सूचना और प्रसारण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने विपक्ष के इस आरोप को खारिज कर दिया है कि एक निजी टी.वी. समाचार चैनल के एक वरिष्ठ अधिकारी और दो अन्य कर्मचारियों ने सरकार के दबाव में इस्तीफा दिया है।

श्री राठौड़ लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे के सवाल का जवाब दे रहे थे।उन्होंने कहा कि संबंधित चैनल जब गलत समाचारों का प्रसारण कर रहा था तब भी उसे कोई कारण-बताओ-नोटिस जारी नहीं किया गया था।

उन्होने कहा कि..फ्री डिश सरकार की है और फ्री डिश के ऊपर इनके चैनल बिना किसी इंटरप्‍शन के लगातार चल रही है।अगर सरकार को कुछ उसमें कोई दखल अंदाजी करनी होती तो फ्री डिश के अंदर दखल अंदाजी करती..। सरकार का इससे लेना-देना कुछ नहीं है। इस जिस चैनल की यह बात कर रहे हैं उसकी लगातार टीआरपी गिर रही है क्‍योंकि लोग उसको देखना नहीं चाहते।