छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। घटना देर रात की है एक पिकअप वाहन खड़े ट्रक में जा टकराया आपको बता दें कि इस घटना में पांच महिलाएं और चार बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 23 से ज्यादा लोग इस घटना में घायल हुए हैं। हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया गांव में हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में 35 से ज्यादा लोग सवार थे और सभी लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तभी अचानक पिकअप वाहन एक खड़े ट्रक से जाकर टकरा गया। घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा और एसपी रामकृष्ण साहू जिला अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे पर दुख जताया है मुख्यमंत्री ने लिखा कि, बेमेतरा-सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बेमेतरा के पथर्रा गांव के 8 लोगों के निधन एवं 20 लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।
घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है।
मृतको के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India