पटना 05 अगस्त।बिहार सरकार ने बालिका आश्रय गृह में 34 बच्चियों के साथ कथित दुष्कर्म के मद्देनजर मुजफ्फरपुर बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिवेश कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार यह निर्णय ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारी के समय पर उचित कार्रवाई नहीं करने पर किया गया।
राज्य सरकार ने इसके साथ ही पांच अन्यो जिलों मधुबनी, भागलपुर, मुंगेर, भोजपुर और अररिया की बाल संरक्षण इकाईयों के सहायक निदेशकों को भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया।