Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / उच्च न्यायालय मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले की जांच की करेगा निगरानी

उच्च न्यायालय मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले की जांच की करेगा निगरानी

पटना 06 अगस्त।पटना उच्‍च न्‍यायालय ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले की सीबीआई जांच की निगरानी स्‍वंय करने का फैसला लिया है।

अदालत ने आज यह निर्णय सुनाते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया है।अदालत ने इस मामले में त्वरित अदालत के गठन के राज्य सरकार के अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया है।

इस बीच बिहार के मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार ने आज घोषणा की कि राज्‍य में सभी आश्रय गृह का संचालन राज्‍य सरकार स्‍वंय करेगी।उन्होने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब किसी भी गैर सरकारी संस्‍था को आश्रयगृह का संचालन नहीं करने दिया जाएगा।