Friday , January 23 2026

नक्सली रवैया बदले,नही तो सुकमा जैसे अभियान रहेंगे जारी – कौशिक

रायपुर 06 अगस्त।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि अगर नक्सलियों ने अपने रवैये को नहीं बदला तो आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

श्री कौशिक ने आज सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने नक्सलियों से अपील की थी कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ दें किंतु वे हिंसात्मक गतिविधियों में लिप्त रहते हुए बस्तर के विकास में बाधा डालने का काम कर रहे हैं।आज की कार्रवाई उनके इसी रवैये का परिणाम है।

उन्होने आज की इस कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर नक्सलियों ने अपने रवैये को नहीं बदला तो आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और हम छत्तीसगढ़ को नक्सलियों से मुक्त कर विकास की दिशा में काम करते रहेंगे।