प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को लखनऊ में राजभवन में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। उनका 17 मई को बाराबंकी में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसे देखते हुए प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई है। सभी विभागों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से बृहस्पतिवार शाम सड़क मार्ग से राजभवन पहुंचेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने भी पीएम के रूट की समीक्षा की है। सुरक्षा के लिहाज से पूरे रूट पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
उधर, स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार राजभवन में तैनात 17 कर्मचारियों की फ्री फ्राम इन्फेक्शन (एफएफआई) जांच की है। इसमें नाखून, बाल व त्वचा में संक्रमण की जांच की गई। किसी भी कर्मचारी में संक्रमण नहीं मिला है।
अफसरों का कहना है पीएम के राजभवन में रात्रि विश्राम के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर एहतियातन कर्मचारियों की जांच की गई है। स्वास्थ्य विभाग व फूड सेफ्टी की टीम ने मंगलवार को राजभवन पहुंचकर सभी मानकों को परखा है।