रायपुर 14अगस्त।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का आज यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके निधन पर सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है।
श्री टंडन के आज सुबह दिल का जबर्दस्त दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हे तत्काल राजधानी के अम्बेडकर अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत नाजुक होने के कारण बाहर से भी विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी बुलाया गया लेकिन कई घंटे के प्रयास के बाद भी उन्हे बचाया नही जा सका।
श्री टंडन का पार्थिव शरीर राजभवन में एक घंटे तक लोगो के अन्तिम दर्शन के लिए रखा जायेगा। इसके बाद राज्य मंत्रिमंडल द्वारा उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। बाद में उनका पार्थिव शरीर विमान से चंडीगढ़ ले जाया जायेगा,जहां पर उनकी अन्त्येष्टि की जायेगी।
केन्द्र में मोदी सरकार के गठन के बाद लगभग चार वर्। पूर्व उन्हे छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया था।वह बहुत की विनम्र एवं सादगी पसन्द नेता थे।वह पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे थे। उन्होने केन्द्र सरकार द्वारा कुछ दिनों पहले राज्यपालों के बढाए गए वेतन को लेने से मना कर दिया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India