नई दिल्ली 16 अगस्त।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लम्बी बीमारी के बाद आज अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान(एम्स) में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।
श्री वाजपेयी को गत 11 जून को सांस लेने में परेशानी समेत कई स्वास्थ्यगत समस्याओं के कारण एम्स में भर्ती करवाया गया था,जहां पिछले दो दिनो में अचानक उनकी स्थिति गंभीर बन गई थी।डाक्टरों ने उन्हें बचाने का सभी संभव प्रयास किया पर वह आखिरकार असफल रहे और शाम को उनका निधन हो गया।
श्री वाजपेयी का पार्थिव शरीर उनके सरकारी निवास कृष्णा मेनन मार्ग पर ले जाया गया जहां पर उसे लोगो के अन्तिम दर्शन के लिए रखा गया है।कल सुबह तक लोगों के लिए अन्तिम दर्शन तक पार्थिव शरीर को वहां रखा जायेगा, और उसके बाद उसे भाजपा मुख्यालय ले जाया जायेगा।दोपहर बाद लगभग डेढ़ बजे भाजपा मुख्यालय से उनकी अन्तिम यात्रा निकलेगी।
केन्द्र सरकार ने श्री वाजपेयी के निधन पर सात दिनों के राजकीय शोक का ऐलान किया है।छत्तीसगढ़,राजस्थान,दिल्ली समेत कई राज्य सरकारों ने कल 17 अगस्त को अपने राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India