Tuesday , September 16 2025

भूपेश की उपस्थिति में दंतेवाड़ा में हुए चार एमओयू

दंतेवाड़ा 31 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में आज यहां कड़कनाथ मुर्गो की सप्लाई समेत चार एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

श्री बघेल की हाई स्कूल खेल मैदान में आयोजित आम सभा स्थल पर चार एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इससे दंतेवाड़ा जिले में स्थानीय स्तर पर बड़े तादाद में रोजगार के अवसर का सृजन होगा। इनमें दंतेवाड़ा जिले के कड़कनाथ मुर्गो की सप्लाई के लिए श्रीमती भीमबती नाग, निकिता मरकाम, कमला कटामी, गीता के साथ अंबाला के फर्म ने एमओयू किया है।

इसी तरह नवा दन्तेवाड़ा गारमेन्ट फैक्ट्री द्वारा तैयार माल के खपत हेतु ट्राईफेड के साथ एवं जैविक खाद के लिए पूणे के यूनिवर्स ट्राई कम्पनी से तथा वनोपज की खरीदी हेतु जेएमसी बालूद कम्पनी के साथ एमओयू किए गए।