33 वर्षीय आरोपी अंकित गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अंकित ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर जान से मारने की धमकी वाले संदेश दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों और ट्रेन के अंदर लिखे थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर जान से मारने की धमकी वाले संदेश लिखने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों और ट्रेन के अंदर धमकी भरे संदेश लिखे थे। पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय आरोपी अंकित गोयल को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने एफआईआर दर्ज की थी और मामले की जांच कर रही थी।
आरोपी ने मेट्रो ट्रेन और तीन स्टेशनों पर मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश लिखे। आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी संदेश के फोटो को अपलोड कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेट्रो ट्रेन और स्टेशनों पर आरोपी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक संदेश लिखे। इन संदेशों की तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट ankit.goel_91 के जरिये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया। इन संदेशों में केजरीवाल को दिल्ली छोड़ने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें तीन थप्पड़ की याद दिलाई गई है, जो चुनाव से पहले लगाए गए थे।आरोपी ने लिखा कि असली और वास्तविक थप्पड़ जल्द ही सामने आएगा।
स्टेशनों पर लिखे संदेश में आरोपी ने इंस्टाग्राम अकाउंट का विवरण भी दिया है, साथ ही 19 मई की तारीख का भी जिक्र किया है। एक अन्य संदेश में मुख्यमंत्री को दिल्ली छोड़ने के लिए कहा गया। साथ ही कहा गया कि अब उन्हें मुफ्त चीजों की जरूरत नहीं है। साथ ही अपने आवास पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने की बात लिखी। इसके अलावा भी कई तरह के आपत्तिजनक संदेश लिखे गए, जिसके फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India