Wednesday , December 17 2025

सोनिया से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नेशनल हेराल्ड केस में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रहा है. देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बेंगलुरु में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और एक सेंट्रो कार को आग लगा दी.

बताया जा रहा है कि ये कार एक कांग्रेस कार्यकर्ता की ही है, जिसमें विरोध जताने के लिए इस हरकत को अंजाम दिया. इसके अलावा शेषाद्रि पुरम, नेहरू जंक्शन पर भी एक कार के फूंके जाने की सूचना मिली है, जिसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है.