Tuesday , December 10 2024
Home / छत्तीसगढ़ / कबीरधाम: 19 लोगों की मौत का गुनहगार वाहन चालक और मालिक गिरफ्तार

कबीरधाम: 19 लोगों की मौत का गुनहगार वाहन चालक और मालिक गिरफ्तार

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि वाहन के चालक दिनेश यादव और वाहन मालिक रामकृष्ण साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के तहत कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपानी में सोमवार दोपहर करीब एक बजे पिकअप पलट गया था। इस पिकअप में तेंदूपत्ता तोड़ने वाले करीब 36 श्रमिक सवार थे, जिनमें से 19 लोगों ने हादसे में जान गंवाई थी। मामले में कुकदूर पुलिस ने पिकअप वाहन चालक और मालिक को गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि वाहन के चालक दिनेश यादव पिता धनऊ यादव निवासी दमगढ़ थाना कुकदूर और वाहन मालिक रामकृष्ण साहू पिता राधेश्याम साहू निवासी ग्राम कुई थाना कुकदूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

दूसरी ओर घटना के बाद अब कबीरधाम पुलिस प्रशासन ने मालवाहन में लोगों के बैठाने पर कार्रवाई शुरू कर दिया है। जिले के सहसपुर लोहारा में पिकअप वाहन के चालक कुशल खुसरो पिता गजानंद खुसरो उम्र 23 निवासी पिपरटोला छोटे थाना सिघनपुरी जंगल व पिकअप वाहन के चालक दिलीप पटेल पिता मयाराम पटेल उम्र 48 साल निवासी ग्राम बागुर थाना गंडई जिला केसीजी के खिलाफ तहत कार्रवाई की है। इनसे आठ हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया है।

दुर्घटना बीमा राशि दिलाने की जरूरत– पूर्व परिवहन मंत्री
पूर्व परिवहन मंत्री रहे मोहम्मद अकबर ने इस घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। पूर्व मंत्री ने मृतकों के परिजनों तथा घायलों को राज्य शासन की ओर से दी गई सहायता राशि के अलावा दुर्घटना बीमा राशि भी दिलाए जाने की जरूरत बताई है। पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रेक फेल होने के बाद मालवाहक वाहन का ड्राइवर वाहन से कूद गया। आजकल के वाहन एडवांस टेक्नोलाजी के हैं, जिसमें ब्रेक फेल की गुंजाइश कम ही रहती है। इसके अलावा वाहन में हैंड ब्रेक की सुविधा भी रहती है। वाहन को गेयर के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है। मालवाहक वाहन में सवार लोग दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। बीमा राशि के जरिए भी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाना चाहिए।