Friday , March 14 2025
Home / MainSlide / दिवंगत पूर्व राज्यपाल श्री टंडन की श्रद्धांजलि सभा कल

दिवंगत पूर्व राज्यपाल श्री टंडन की श्रद्धांजलि सभा कल

रायपुर 26 अगस्त।छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय श्री बलरामजी दास टंडन की श्रद्धांजलि सभा कल यहां आयोजित की गई है।

राजभवन स्थित दरबार हाल में कल 27 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व राज्यपाल श्री टंडन की धर्मपत्नी श्रीमती बृजपाल टंडन एवं उनके परिजन, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह उपस्थित रहेंगे।सभा में जनप्रतिनिधिगण सहित गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे।