Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया

सुकमा 27 जनवरी।छत्तीसगढ़ के घुर नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में सुरक्षा बलों में मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के मोरपल्ली में हुई इस मुठभेड़ के बाद मौके पर एक महिला समेत दो नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद किया है।इनके पास से दो हथियार भी बरामद किए गए है।

नक्सलियों के हमले में दो दिन पहले ही सटे हुए नारायणपुर जिले में चार पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे जबकि नौ घायल हो गए थे।सुरक्षा इस घटना के बाद ही मुस्तैद थे,और उन्हे दो नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल हुई।