Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / मुख्य निर्वाचन आयुक्त 31 अगस्त से दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर

मुख्य निर्वाचन आयुक्त 31 अगस्त से दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर

रायपुर 29 अगस्त।छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओमप्रकाश रावत 31 अगस्त से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

श्री रावत 31 अगस्त और एक सितम्बर को विधानसभा आम निर्वाचन 2018 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक, राज्य के सभी संभागों के आयुक्त तथा पुलिस महानिरीक्षक और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सहित पुलिस अधीक्षकों की बैठकें होंगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त के इस दो दिवसीय दौरे में भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त, उप-निर्वाचन आयुक्त, महानिदेशक और प्रमुख सचिव आदि भी साथ होंगे।