Sunday , November 3 2024
Home / MainSlide / विंग कमाण्डर अभिनंदन को बिना कोई देरी किए लौटाए पाकिस्तान- भारत

विंग कमाण्डर अभिनंदन को बिना कोई देरी किए लौटाए पाकिस्तान- भारत

नई दिल्ली 28 फरवरी।भारत ने पाकिस्‍तान से कहा है कि वह विंग कमाण्‍डर अभिनन्‍दन वर्धमान को बिना कोई देरी किए लौटा दे।

भारत ने इस मुद्दे को लेकर पाकिस्‍तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत, समझौते या वार्ता से भी इन्‍कार किया है और कहा है कि भारतीय वायुसेना के अधिकारी बिना कोई नुकसान पहुंचाये भारत को लौटाया जाना चाहिए।

सरकारी सूत्रों ने यहां कहा कि भारत ने विंग कमाण्‍डर अभिनन्‍दन के साथ मुलाकात के लिए राजनयिक सम्‍पर्क की अनुमति नहीं मांगी है।सूत्रों ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्‍तान, भारत से बातचीत शुरू करना चाहता है तो वह आतंकवाद के खिलाफ फौरन ऐसे भरोसेमंद कदम उठाए जिनकी तसदीक की जा सके।

भारत के साथ वार्ता को लेकर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की टिप्‍पणी के बारे में सरकारी सूत्रों ने कहा है कि बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाना पड़ोसी देश पर निर्भर है। भारत ने कल ही पाकिस्‍तान के कार्यवाहक उच्‍चायुक्‍त को एक डोजियर सौंपा है, जिसमें आतंकी गुट जैश ए मोहम्‍मद के भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में  शामिल होने के सबूत दिए गए हैं।

करतारपुर वार्ता के बारे में सूत्रों ने कहा कि भारत की ओर से अभी बातचीत रद्द नहीं की गई है। अगर पाकिस्‍तान इस मुद्दे पर बातचीत जारी रखना चाहता है तो उसे पहल करनी होगी।