
रायपुर 10 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलौदा बाजार कलेक्ट्रेट में हुई घटना की मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब कर प्रारंभिक जानकारी ली एवं घटना की रिपोर्ट भी मंगाई है।
श्री साय ने जिले में उत्पन्न हुई अप्रिय स्थिति पर आईजी व कमिश्नर को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।उन्होने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और सभी से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
ज्ञातव्य हो गिरौदपुरी के अमर गुफा मामले में पूर्व में ही न्यायिक जांच हेतु गृहमंत्री विजय शर्मा को निर्देशित किया था, जिसकी घोषणा उनके द्वारा की गई थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India