बालको नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपुरी मुख्य मार्ग पर हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान अनूप दुबे के रूप में कर की गई है। उसके बड़े भाई अजय के द्वारा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मर्चुरी पहुंचकर पहचान की। इस विषय में मालूम चला था कि अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है। फौरी तौर पर मृतक के बारे में जानकारी नहीं मिलने पर पार्थिव शव को मॉर्चुरी में रखवाया गया था।
पूरा मामला बालको मुख्य मार्ग का है। जहां सोमवार की शाम एक युवक घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ था। राहगीरों की नजर पड़ने पर डायल 112 के माध्यम से जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां सिर और हाथ में गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया गया और परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी गई। जहां पर जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।
मृतक 26 वर्षीय अनूप दुबे मूलत दर्री जमनीपाली के सेमीपाली का रहने वाला था। मृतक के बड़े भाई अजय दुबे ने बताया कि अनूप शाम चार बजे घूमने के लिए निकला हुआ था। जहां काफी रात होने के बाद उसकी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह फोन आया कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है। जब वह मौके पर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक ड्राइवर था और निजी वाहन चलाया करता था। वह बालको कब कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंचा है। यह परिजनों के भी समझ से परे है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दौड़ कुजूर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमू के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। जांच के लिए संबंधित थाने को भेजा जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India