छत्तीसगढ़ की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में छात्रावास अधीक्षक-अधीक्षिका के पदों पर अभ्यर्थियों का छठवें चरण का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को एसएमएस और व्हाट्सएप्प पर जानकारी दी गई है। दस्तावेज सत्यापन 13 जून को सुबह साढ़े 9 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायपुर में किया जाएगा।
छठवें चरण में रिक्त पदों के तीन गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। कट ऑफ मार्क्स संचालनालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। सभी अभ्यर्थी जानकारी के लिए संचालनालय की वेबसाइट https://cgiti.cgstate.gov.in/ और अपने लॉगिन आईडी का नियमित अवलोकन करते रहें। दस्तावेज सत्यापन के बाद संबंधित अभ्यर्थी आगामी दिवस को दोपहर एक बजे तक उसी स्थल पर पंजीयन प्रभारी के पास अपना दावा/आपत्ति भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India