छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घक में मां और बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू कर दी।
धमतरी जिले में एक मां और बेटी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, धमतरी शहर के बनियापारा वार्ड निवासी खुशबू शर्मा की शादी दुर्ग में हुई थी। शादी के बाद पति से अनबन हो गई और वह अपने मायके वापस आ गई। पांच-छह वर्षों से वह अपने 13 साल की बेटी के साथ मायके में ही रह रही थी। दोनों ने बुधवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, पुलिस का कहना है कि अभी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India