Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / ’रमन के गोठ’ की 37 वीं कड़ी का प्रसारण

’रमन के गोठ’ की 37 वीं कड़ी का प्रसारण

रायपुर 08सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता ‘‘रमन के गोठ’ की 37 वीं कड़ी का प्रसारण कल रविवार 09 सितम्बर को रायपुर आकाशवाणी केन्द्र से किया जाएगा।

राज्य में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र इसे एक साथ प्रसारित करेंगे। आकाशवाणी के जगदलपुर केन्द्र से उनकी वार्ता का बस्तर की आंचलिक बोली ’हल्बी’ में और अम्बिकापुर केन्द्र से सरगुजा की आंचलिक बोली सरगुजिहा में प्रसारण किया जाएगा।

कई निजी टेलीविजन चैनलों और एफएम रेडियो चैनलों से भी यह कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा।