Sunday , September 15 2024
Home / MainSlide / अल्फोंस 14 सितंबर को ट्रायबल टूरिज्म सर्किट का करेंगे लोकार्पण

अल्फोंस 14 सितंबर को ट्रायबल टूरिज्म सर्किट का करेंगे लोकार्पण

रायपुर 12 सितम्बर।केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के.जे. अल्फोंस आगामी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गंगरेल में ट्रायबल टूरिज्ज सर्किट का लोकार्पण करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्री अल्फोंस 14 सितंबर को नियमित विमान द्वारा सुबह रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल आएंगे। श्री अल्फोंस यहां से कार द्वारा प्रस्थान कर बरदिया लेक व्यू (डांगी माचा) धमतरी पहुंचेंगे।

श्री अल्फोंस  वहां पूर्वान्ह ट्रायबल टूरिज्म सर्किट का लोकार्पण करेंगे। शाम को वह धमतरी से प्रस्थान कर रायपुर आएंगे और नियमित विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।