Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में कुख्‍यात नक्सली तर्रका समेत 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण

महाराष्ट्र में कुख्‍यात नक्सली तर्रका समेत 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण

(फाइल फोटो)

गढ़चिरौली 01 जनवरी।महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली में आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में पुलिस के समक्ष कुख्‍यात नक्सली नेता तर्रका समेत 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 8 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं।

   तर्रका अपने संगठन का जोनल कमांडर है और नक्‍सली गतिविधियों में पिछले 34 वर्षों से सक्रिय रहा है। आत्मसमर्पण करने वाले इन सभी नक्सलियों को सामान्य जीवन जीने के लिए राज्य सरकार की ओर से 86 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।

    मुख्यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस ने आज इलाके के दुर्गम गांव अहेरी से गढ़देवाडा तक बस सेवा तथा छत्तीसगढ़ की सीमा को जोड़ने वाले पेनगुंडा में चेक पोस्ट का भी उद्घाटन किया। श्री फडणवीस ने कोनसारी में छह हजार दो सौ करोड़ रुपये की लागत वाले लॉयड्स स्टील उद्योग के पहले चरण का भी उद्घाटन किया। इस परियोजना से चार हजार से अधिक रोजगार सृजित होगा।