
जम्मू 13 सितम्बर।जम्मू कश्मीर में आज बारामूला और जम्मू में दो अलग-अलग कार्रवाइयों में तीन आतंकी ढेर हो गए। जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी बारामूला जिले के सोपोर इलाके में कार्रवाई के दौरान मारे गए और एक आतंकवादी जम्मू जिले के झाजरकोटली इलाके में मारा गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बारामूला में मारे गए आतंकवादियों की पहचान अली अतहर और जिया उर्र रहमान के तौर पर की है। अली जैश ए मोहम्मद का बड़ा कमांडर था और उसी ने सोपोर इलाके में विस्फोट की साजिश रची थी जिसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि आराम पुरा में कल देर रात घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू होने पर थोड़ी देर के लिए दोनों ओर से गोलाबारी हुई। बाद में पुलिस ने इस इलाके से नागरिकों को सुरक्षित निकाला और फिर से गोलाबारी शुरू हो गई जिसमें दो हथियारबंद आतंकी ढेर हो गए।
सोपोर सबडिविजन के सभी शिक्षा संस्थान फिलहाल बंद कर दिए गए हैं और इंटरनेट सेवाएं भी नहीं चल रही हैं। श्रीनगर में बारामूला के बीच रेलसेवाएं भी रूकी हुई हैं। सोपार और आसपास के इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
वैष्णोंदेवी और कटरा में अलर्ट जारी किया गया है और आसपास के इलाकों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					