Tuesday , December 31 2024
Home / छत्तीसगढ़ / सुकमा: दो हार्डकोर इनामी नक्सली सहित चार माओवादियों ने किया सरेंडर

सुकमा: दो हार्डकोर इनामी नक्सली सहित चार माओवादियों ने किया सरेंडर

सुकमा जिले में लगातार चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत एक बार फिर से सुकमा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सुकमा के नक्सल ऑपरेशन कार्यालय में 02 हार्डकोर ईनामी नक्सली सहित 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पदों के अनुरूप 02 नक्सलियों पर 01-01 लाख कुल 02 लाख रूपये का इनाम घोषित है। नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी सुकमा एवं द्वितीय वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा है।

मामले की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 04 नक्सलियों क्रमशः 01. सरियम जोगा उर्फ सारा पिता स्व0 गंगा (ग्राम पालामड़गू डीएकेएमएस अध्यक्ष ईमानी 01 लाख रूपये) उम्र लगभग 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी पालामड़गू सुरपनपारा थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा, 02. वंजाम जोगा पिता वंजाम हुंगा( कोराजगुड़ा आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर, ईनामी 01 लाख रूपये)उम्र लगभग 32 वर्ष जाति मुरिया थाना गोलापल्ली जिला सुकमा, 03. माड़वी मूका पिता स्व. माड़का (कोराजगुड़ा आरपीसी मेडिकल कमेटी अध्यक्ष) उम्र लगभग 37 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोराजगुड़ा थाना गोलापल्ली जिला सुकमा एवं 04. सोयम जोगा पिता स्व0 सोयम कोसा (कोराजगुड़ा आरपीसी कृषि कमेटी अध्यक्ष) उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोराजगुड़ा थाना गोलापल्ली जिला सुकमा (छ0ग0) ने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।