Thursday , January 9 2025
Home / देश-विदेश / पुलवामा में आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में तीन मरे

पुलवामा में आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में तीन मरे

श्रीनगर 26 अगस्त।जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में जिला पुलिस लाइन्स में आज तड़के आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या तीन हो गयी है।

सीआरपीएफ के गंभीर रूप से घायल दो कर्मियों ने दम तोड़ दिया. इससे पहले हमले में एक पुलिसकर्मी तब शहीद हो गया जब आतंकवादियों ने जिला पुलिस लाइन भवन की इमारत में जबरन घुसकर हथगोले दागे और गोलीबारी की।हमले में घायल पांच सुरक्षाकर्मियों की स्थिति गंभीर है।

खबर है कि दो-तीन आतंकवादी अब भी इमारत में छुपे हैं। दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। सीआरपीएफ और पुलिस ने उनकी धरपकड़ के लिए संयुक्त अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक किसी आतंकवादी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।