Thursday , January 9 2025
Home / खास ख़बर / भोपाल के लांबाखेड़ा में अगरबत्ती की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

भोपाल के लांबाखेड़ा में अगरबत्ती की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में लांबाखेड़ा क्षेत्र में स्थित एक अगरबत्ती की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री कांग्रेस नेता गोविंद गोयल की है। फतेहगढ़ फायर स्टेशन की दमकल टीम ने आग पर काबू पाया है यह आग किन कारण के चलते लगी है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।

शनिवार सुबह तक अगरबत्ती के बुरादे और अन्य सामान से धुआं निकलता दिखाई दे रहा था आपको बता दें कि भोपाल के लांबाखेड़ा इलाके में पूजा पाठ नाम से अगरबत्ती की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी बताया जा रहा है कि आग के कारण काफी नुकसान भी हुआ है, सूचना पर ईटखेड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, इस फैक्ट्री में पहले भी आग लग चुकी है।