Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / सुषमा स्वराज का संयुक्त राष्ट्र महासभा में सम्बोधन आज

सुषमा स्वराज का संयुक्त राष्ट्र महासभा में सम्बोधन आज

(फाइल फोटो)

न्यूयार्क 29 सितम्बर।विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज आज शाम यहां संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 73 वें अधिवेशन को सम्‍बोधित करेंगी।

श्रीमती स्‍वराज ने इससे पहले अधिवेशन से अलग सार्क देशों की एक बैठक में बिना किसी भेदभाव के सभी तरह के आतंकवाद के खात्‍मे की अपील की। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की उपस्थिति में कहा कि शांति के माहौल के बिना इस क्षेत्र में प्रगति संभव नहीं।

उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद सिर्फ इस क्षेत्र की नहीं बल्कि पूरे विश्‍व की शांति और स्थिरता के लिए सबसे बड़ा खतरा है।श्रीमती स्‍वराज ने ब्रिक्‍स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी हिस्सा लिया। उन्‍होंने कहा कि ब्रिक्‍स समूह के सदस्‍यों को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों के महत्‍वपूर्ण मुद्दे पर सशक्‍त आवाज उठानी चाहिए।