Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / निर्वाचन आयोग की टीम करेगी हरियाणा का दौरा

निर्वाचन आयोग की टीम करेगी हरियाणा का दौरा

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि निर्वाचन आयोग (ईसी) इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए 12 और 13 अगस्त को हरियाणा का दौरा करेगा।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार अग्रवाल ने ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए राज्य के सभी उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि ‘भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड’ के इंजीनियर राज्य के सभी 22 जिलों में ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों’ (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच कर रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए 817 नये मतदान केन्द्र बनाए गये हैं, जिससे राज्य में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 20,629 हो गयी है।