Saturday , January 31 2026

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर रमन ने बुजुर्गो का किया सम्मान

रायपुर 01 अक्टूबर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर रायपुर जिले के अभनपुर में अटल विकास यात्रा के दौरान आयोजित आमसभा में बुजुर्गो को शाल और श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री नवीन पेंशन योजना के तहत 500 हितग्राहियों को चेक भी वितरित किए। इस योजना का लाभ रायपुर जिले के करीब 5 हजार हितग्राहियों को मिलेगा।

गौरतलब है कि वर्ष 2011 के आर्थिक एवं सामाजिक जनगणना में शामिल ऐसे वृद्धजन, विधवा और परित्यक्ता महिलाएं जिन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत किसी भी तरह की पेंशन का लाभ नही मिल रहा था, उन्हें मुख्यमंत्री नवीन पेंशन योजना में शामिल किया गया है।इस योजना में हितग्राहियों को प्रतिमाह 350 रूपए की पेंशन दी जाएगी।