Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं के लिए दुर्घटना बीमा कवर हुआ पांच लाख रुपये

वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं के लिए दुर्घटना बीमा कवर हुआ पांच लाख रुपये

श्रीनगर 14 अक्टूबर। जम्‍मू-कश्‍मीर श्राइन बोर्ड ने वैष्णों देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दुर्घटना बीमा कवर बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है।

जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्यपाल सत्‍यपाल मलिक की अध्‍यक्षता में कल यहां श्राइन बोर्ड की 63वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया।श्री मलिक श्राइन बोर्ड के अध्‍यक्ष भी हैं।

मां वैष्णों देवी के दर्शन के लिए देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते है।भूस्खलन सहित अन्य दुर्घटनाओं में कई श्रद्धालुओं की मौत भी हो जाती है।