Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में शहरी निकायों के आखिरी चरण के लिए मतदान जारी

जम्मू-कश्मीर में शहरी निकायों के आखिरी चरण के लिए मतदान जारी

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 16 अक्टूबर।जम्मू-कश्मीर में मध्य कश्मीर के श्रीनगर और गांदरबल जिलों में आज कड़ी सुरक्षा के बीच शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है।

वोटिंग सुबह छह बजे शुरू हुई और दोपहर चार बजे तक चलेगी।कई निकायों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं और 132 वार्डों में से केवल 36 में मतदान हो रहा है।

सुबह चलने वाली सर्द हवाओं और भारी सुरक्षा प्रबंधन के बीच मतदान अभी सुस्त है। श्रीनगर नगर निगम के 26 और गांदरबल नगरपालिका के 12 वार्डों में आज हो रहे मतदान में ढ़ाई लाख मतदाता एक सौ 51 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

राज्य में अब के तीन चरणों में 13 साल बाद कराये गये इन म्यूनिसिपल चुनाव में कुल मिलाकर 41 दशमलव नौ प्रतिशत मतदान हुआ है और मतगणना 30 अक्टूबर को होगी।