दिल्ली-एनसीआर में सर्दी शुरू होने से पहले ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू हो गया है। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन उपायों के तहत एक अक्तूबर से पहले ही इसे लागू कर दिया गया।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता में सुधार की रणनीति बनाने वाले स्वायत्त निकाय एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के मुताबिक, अगर शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) स्टेज तीन तक पहुंच जाता है, तो पड़ोसी राज्यों से प्रदूषण फैलाने वाली बसों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीएनजी, बीएस चार और इलेक्ट्रिक बसों को छूट रहेगी। प्रतिबंध अखिल भारतीय पर्यटक परमिट वाली बसों या टेम्पो ट्रैवलर पर लागू नहीं होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India