Saturday , January 11 2025
Home / मनोरंजन / Adnaan Shaikh ने संगीत सेरेमनी में दुल्हन के साथ ली शानदार एंट्री

Adnaan Shaikh ने संगीत सेरेमनी में दुल्हन के साथ ली शानदार एंट्री

बिग बॉस ओटीटी 3 से पॉपुलर हुए डिजिटल क्रिएटर अदनान शेख (Adnaan Shaikh) शादी करने जा रहे हैं। 23 सितंबर तक अदनान के प्री-वेडिंग फंक्शन चले, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। उन्होंने अपनी दुल्हन के साथ वेन्यू में शानदार एंट्री ली।

अदनान शेख की शादी की रस्में 20 सितंबर से शुरू हो गई थीं। 22 सितंबर को इन्फ्लुएंसर का हल्दी फंक्शन था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई थीं। उन्होंने अपनी होने वाली बीवी के साथ तस्वीरें भी शेयर की थीं, लेकिन उनका चेहरा नहीं रिवील किया था। अब संगीत की झलकियां सामने आई हैं।

कार से दूल्हा-दुल्हन ने ली एंट्री
23 सितंबर को मुंबई में अदनान शेख की शानदार संगीत सेरेमनी होस्ट की गई थी। इस फंक्शन में होने वाले दूल्हेराजा अदनान अपनी होने वाली पत्नी आयशा के साथ कार में एंट्री ली। दूल्हा-दुल्हन संगीत फंक्शन में व्हाइट कार में पहुंचे और अदनान ने अपनी होने वाली वाइफ के लिए कार का दरवाजा खोला। फिर दोनों ने पैपराजी को ढेर सारे पोज दिए।

संगीत में पहुंची बिग बॉस की मंडली
अदनान शेख की संगीत सेरेमनी में उनके जिगरा यार फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू समेत कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस ओटीटी 3 फेम विशाल पांडे, सना मकबूल और शिवानी कुमारी पहुंचे थे। अदनान ने अपनी संगीत में मजे करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। वह अपने यारों के साथ जमकर झूमते हुए नजर आए।

दूल्हा-दुल्हन का संगीत लुक
संगीत फंक्शन के लिए अदनान शेख ने मिंट ग्रीन कलर का कुर्ता और व्हाइट पायजामा कैरी किया था। वहीं होने वाली दुल्हन आयशा ने गोल्डन कलर का हैवी लहंगा पहना था और रेड कलर के दुपट्टे और ज्वेलरी से अपना लुक कंप्लीट किया था। संगीत में भी अदनान ने अपनी होने वाली पत्नी का चेहरा नहीं दिखाया। वह फंक्शन में मास्क लगाकर पहुंचीं।

मालूम हो अदनान शेख पिछले 2 साल से आयशा को डेट कर रहे हैं। 24 सितंबर को दोनों का निकाह है और 25 सितंबर को वलीमा आयोजित किया गया है।