Monday , January 20 2025
Home / मनोरंजन / Laapataa Ladies की Oscars 2025 में ऑफिशियल एंट्री पर आया Aamir Khan का रिएक्शन

Laapataa Ladies की Oscars 2025 में ऑफिशियल एंट्री पर आया Aamir Khan का रिएक्शन

आमिर खान और किरण राव के लिए इस वक्त खुशी का समय है, क्योंकि उनकी फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को ऑस्कर में जगह मिली है। पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली लापता लेडीज को ऑस्कर्स 2025 (Oscars 2025) में ऑफिशियल एंट्री मिली है। इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म के निर्माता आमिर खान (Aamir Khan) की खुशी का भी ठिकाना नहीं है।

23 सितंबर को आमिर खान प्रोडक्शंस की तरफ से ऑस्कर 2025 में लापता लेडीज की ऑफिशियल एंट्री की अनाउंसमेंट की गई। अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपनी खुशी बयां की है। वह इस न्यूज से कितना खुश हैं, उनके रिएक्शन से साफ जाहिर हो गया है।

आमिर खान का रिएक्शन
आमिर खान की एक्स वाइफ और लापता लेडीज की निर्देशक किरण राव (Kiran Rao) ने अभिनेता के रिएक्शन के बारे में बताया है। इंडिया टुडे संग बातचीत में किरण ने कहा-

आमिर आमतौर पर चीजों को कम महत्व देते हैं, लेकिन वे बहुत खुश थे। वे कुछ इस तरह थे, ‘मुबारकां हम सबको, बहुत-बहुत मुबारक’। मैंने पहले उनसे फोन पर बात की और फिर उनसे मुलाकात की। वे स्क्रीनिंग में थे, इसलिए मैंने फिल्म खत्म होने तक इंतजार किया। वे बहुत खुश हैं। ईमानदारी से कहूं तो उन्हें पता है कि अभियान के लिहाज से यात्रा अभी शुरू ही हुई है। जैसा कि मैंने कहा, इंडियाज एंट्री के रूप में चुना जाना ही अपने आप में एक पुरस्कार है।

कहां देखें लापता लेडीज?
लापता लेडीज जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली तारीफों के बावजूद कमाई सुस्त रही, लेकिन जब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारा गया तो यह छा गई। हर कोई इस फिल्म की तारीफों के पुल बांधने लगा। आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

क्या है लापता लेडीज की कहानी?
लापता लेडीज की कहानी दो दुल्हनों की अदला-बदली की कहानी है। साथ ही फिल्म में महिलाओं को एजुकेशन देने की जरूरत पर भी जोर दिया गया है। लापता लेडीज के लीड एक्टर्स नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम हैं।