रायपुर 27 अक्टूबर।कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की आज रात घोषित पहली सूची में 37 सीटो के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक द्वारा जारी सूची के अनुसार मनेन्द्रगढ़ सीट से डा.विनय जायसवाल, प्रेम नगर से खेलसाय सिंह, भटगांव से पारसनाथ रजवाड़े, प्रतापपुर से प्रेमसाय सिंह टेकाम,रामानुजगंज से वृहस्पति सिंह,अम्बिकापुर से टी.एस.सिंहदेव ,सीतापुर से अमरजीत भगत,जशपुर से विनय कुमार भगत,कुनकुरी से उत्तम दन मिंज, पत्थलगांव से रामपुकार सिंह,सारंगढ़ से उतरानी जांगड़े,खरसिया से उमेश पटेल को पार्टी ने मैदान में उतारा है।
पार्टी ने धरमजयगढ़ से लालजी सिंह राठिया,रामपुर से श्यामलाल कंवर,कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, मरवाही से गुलाब सिंह राज,लोरमी से शत्रुध्नलाल चन्द्राकर,मुंगेली से राकेश पार्ते,मस्तूरी से दिलीप लहरिया,अकलतरा से चुन्नी लाल साहू,सक्ती से चरणदास महंत,चन्द्रपुर से रामकुमार यादव,कसडोल से शकुन्तला साहू,भाटापारा से सुनील महेश्वरी,रायपुर ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा ,रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय,आरंग से डा.शिवकुमार डहरिया को उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी ने अभनपुर से धनेन्द्र साहू,राजिम से अमितेश शुक्ला,बिन्द्रानवागढ़ से संजय नेताम,पाटन से भूपेश बघेल,दुर्ग ग्रामीण से प्रतिमा चन्द्राकर,दुर्ग शहर से अरूण वोरा,भिलाई नगर से देवेन्द्र यादव,आहिवारा से गुरू रूद्ध कुमार,साजा से रविन्द्र चौबे तथा कवर्धा से मोहम्मद अकबर को टिकट दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India