Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / रायपुर रन फॉर यूनिटी में दो हजार से अधिक लोग शामिल हुए

रायपुर रन फॉर यूनिटी में दो हजार से अधिक लोग शामिल हुए

रायपुर, 31 अक्टूबर।भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता के लिए दौड़ आयोजीत ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘में बड़ी संख्या में युवाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सोनी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने एकता दौड़ रन फॉर युनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एकता दौड़ अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम से प्रारंभ होकर साईंस कॉलेज हॉस्टल से होेते हुए एनआईटी कॉलेज जीई रोड मार्ग से पुनः पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. परिसर से होते हुए अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में समाप्त हुई।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को सुरक्षित एवं सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड़ में शामिल लगभग दो हजार लोगों ने डेढ़ किमी का दौड़ लगायी। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक श्री ओ. पी. शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण सहित अनेक खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।