गुवाहाटी 29 अगस्त।केन्द्र सरकार ने असम के युवा नेता लफीकुल इस्लाम की हत्या के मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरों(सीबीआई) को सौंप दी है।
सरकारी सूत्रों ने बताया है कि कार्मिक, लोक शिकायत और प्रशिक्षण विभाग राज्यमंत्री डा0 जितेन्द्र सिंह ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को ये जानकारी दी है।राज्य में हत्या के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए गये थे, इसके बाद मुख्यमंत्री ने सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी।
पहली अगस्त को असम के कोकराझार जिले में शरारती तत्वों ने लफीकुल की हत्या कर दी थी।