Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / उत्तर भारत में कई इलाकों में वायु गुणवत्ता की स्थिति बहुत गंभीर

उत्तर भारत में कई इलाकों में वायु गुणवत्ता की स्थिति बहुत गंभीर

नई दिल्ली 08 नवम्बर।उत्‍तर भारत में दिवाली के बाद विभिन्‍न इलाकों में वायु गुणवत्‍ता की स्थिति बहुत गंभीर हो गई है।

आज सुबह उत्‍तर प्रदेश में लखनऊ और मुरादाबाद तथा बिहार की राजधानी पटना में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक चार सौ से अधिक रहा। दिल्‍ली, आगरा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में वायु गुणवत्‍ता बहुत ही खराब थी।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में आज दोपहर वायु गुणवत्ता सूचकांक 361 पर रिकॉर्ड हुआ। राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खुदाई सहित सभी निर्माण कार्यों पर शनिवार तक रोक लगा दी गई है।