Friday , January 10 2025
Home / मनोरंजन / ‘कांथा’ में इस सुपरस्टार की भूमिका निभाएंगे दुलकर सलमान

‘कांथा’ में इस सुपरस्टार की भूमिका निभाएंगे दुलकर सलमान

दुलकर सलमान इन दिनों ‘कांथा’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच अब खबर आई है कि इस फिल्म में अभिनेता एक वास्तविक जीवन के सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं।

दुलकर सलमान इस समय ‘लकी भास्कर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच वे अपनी अगली फिल्म ‘कांथा’ के लिए फिल्म निर्माता सेल्वामणि सेल्वराज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अभिनेता न केवल फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि तेलुगु स्टार राणा दग्गुबाती के साथ इस प्रोजेक्ट का सह-निर्माण भी कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में आई अपडेट से पता चलता है कि दुलकर सलमान फिल्म में एक वास्तविक जीवन के सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं।

इस सुपरस्टार की भूमिका निभाएंगे दुलकर सलमान
दुलकर सलमान ने इससे पहले प्रशंसित नाग अश्विन की फिल्म ‘महानती’ में दिग्गज सुपरस्टार जेमिनी गणेशन की भूमिका निभाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता अब अपनी आगामी फिल्म ‘कांथा’ में एक और वास्तविक जीवन के सुपरस्टार की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेल्वमणि सेल्वराज की फिल्म में दुलकर सलमान की भूमिका एमके त्यागराज भगवतार उर्फ एमकेटी पर आधारित है, जो कि महान कर्नाटक गायक से अभिनेता बने थे, जिन्हें तमिल सिनेमा का पहला सुपरस्टार माना जाता था।

राणा दग्गुबाती का किरदार अभी गुप्त
अगर रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए तो ‘कांथा’ एमके त्यागराज भागवतर के शुरुआती जीवन, संगीत और फिल्मी करियर और उनके उत्थान के इर्द-गिर्द घूमती है। सेल्वमनी सेल्वराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कुख्यात लक्ष्मी कंथन हत्याकांड को भी दिखाया जाएगा, जिसने एमकेटी के जीवन को पूरी तरह बदल दिया। दुलकर सलमान को फिल्म में त्यागराज भगवतार की भूमिका निभाने के लिए पुष्टि की गई है। वहीं, फिल्म में राणा दग्गुबाती द्वारा निभाए जाने वाले किरदार को अभी भी गुप्त रखा गया है।