रायपुर 15 नवम्बर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि कल 16 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अंबिकापुर में आहूत सभा का सरगुजा क्षेत्र के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में असर दिखाई देगा।
श्री कौशिक ने कहा कि सरगुजा में उन्होंने विकास यात्रा के कार्यक्रम में 13 में शिरकत की थी और इसके बाद वे देश के प्रधानमंत्री बने। इस बार पहले जगदलपुर और फिर बिलासपुर में उनकी सभाएं हुईं, जिसका सकारात्मक प्रभाव प्रदेश में नजर आ रहा है। उनकी अपील का ही यह असर है कि पहले चरण में भारी मतदान हुआ।
उन्होंने श्री मोदी के छत्तीसगढ़ के प्रति विशेष अनुराग का जिक्र कर उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में प्रदेश तेज गति से विकास करेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India